लखीसराय : मुखिया व पंचायत सचिवों को दी वस्तु की गुणवत्ता जांचने की जानकारी
लखीसराय में भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा द्वारा मुखिया और पंचायत सचिवों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं में उपयोग होने वाली वस्तुओं और कच्ची सामग्रियों के...

लखीसराय, ए.प्र.। भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जिला के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से जिला के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों को वैसी वस्तुओं एवं कच्ची सामग्रियों के मानक के संबंध में जानकारी देना एवं जागरूक बनाना है, जिसकी खरीद एवं उपयोग विभिन्न सरकारी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में करते हैंI इस कार्यशाला का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यशाला में एडीएम सुधांश शेखर, डीपीआरओ शशांक कुमार एवं भारतीय मानक ब्यूरो के मानक संवर्धन टीम के अधिकारी प्रशांत तिवारी एवं राकेश रंजन उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।