ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का बुरा हाल

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का बुरा हाल

किऊल एवं लखीसराय स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को इन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी से आने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक टे्रनें प्रतिदिन 8-10 घंटा लेट से स्टेशन पहंुच रही है।...

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का बुरा हाल
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 20 May 2019 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल एवं लखीसराय स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को इन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी से आने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक टे्रनें प्रतिदिन 8-10 घंटा लेट से स्टेशन पहुंच रही है। टे्रनों के घंटो लेट से स्टेशन पहुंचने के कारण इस उमस भरी गर्मी में यात्रियों को टे्रनों का इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को अमृतसर से आने वाली अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय लगभग पांच घंटा लेट होकर 9:05 बजे लखीसराय पहुंची। श्री गंगानगर से आने वाली डाउन तूफान एक्सप्रेस सुबह 9:56 की जगह दोपहर लगभग 3:05 बजे लखीसराय पहुंची। डाउन सिकंदराबाद- दरभंगा प्रीमियम स्पेशल लगभग आठ घंटा लेट शाम लगभग 4:45 बजे किऊल पहुंची। आनंद विहार से आने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा लेट 10:40 बजे लखीसराय पहुंची। दिल्ली से आने वाली पूर्वा लगभग दो घंटा लेट 11:55 बजे किऊल पहुंची। डाउन ब्रह्मपुत्र मेल लगभग दो घंटा लेट 7:20 बजे किऊल पहुंची। डाउन हावड़ा मेल अपने निर्धारित समय लगभग दो घंटा एवं दिल्ली से आने वाली 14004 टाउन मालदा-टाउन एक्सप्रेस एक घंटा लेट से किऊल पहुंची। टे्रनों के लेट से हो रहे परिचालन को लेकर यात्रियों के मन में रेलवे प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी एवं आक्रोश देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें