हाजीपुर जोन के पूर्व रेल यात्री सुविधा सलाहकार समिति के सदस्य सह राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष किशोर प्रसाद महतो ने रेल मंत्री पीयूस गोयल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एवं पटना ईएमयू ट्रेन की मांग की है। साथ ही बड़हिया में विक्रमशिला एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है।
पत्र में रेल यात्रियों की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा गया कि कटिहार-पटना-इंटरसिटी, पटना-गया ईएमयू तथा पटना बक्सर ईएमयू ट्रेन चलाया जा रहा है, तो पूर्व बिहार के लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका जिले के लोगों को क्यों सुविधा से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 32 वषार्ें से बड़हिया में विक्रमशिला का ठहराव था, अचानक लॉकडाउन के बाद चलाए जा रहे विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव रद्द कर दिया गया। गरीब जनता के साथ इस तरह का व्यवहार कहीं से भी ठीक नहीं है। इसका खामियाजा बिहार विधान सभा में भुगतना पड़ेगा ।