Tragic Accident Claims Life of Ganesh Paswan in Bihar लखीसराय : जख्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTragic Accident Claims Life of Ganesh Paswan in Bihar

लखीसराय : जख्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

बड़हिया, एक संवाददाता। दुर्घटना के शिकार व जैतपुर पांचायत स्थित गढ़ टोला निवासी लड्डू

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 26 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : जख्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

बड़हिया, एक संवाददाता। दुर्घटना के शिकार व जैतपुर पांचायत स्थित गढ़ टोला निवासी लड्डू पासवान के 45 वर्षीय पुत्र गणेश पासवान की इलाज के दौरान गुरुवार को पीएमसीएच पटना में मौत हो गई। इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव को बुधवार की देर शाम घर लाया गया। इसे देख घर व आसपास के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। ज्ञात हो कि बीते शनिवार की देर शाम चिमनी भट्ठा से काम कर वापस लौट रहे बाइक सवार गणेश पासवान की एनएच 80 किनारे इंदुपुर के समीप दुर्घटना हो गई थी। सिर में गंभीर जख्म और चोट तथा कान से रिस रहे रक्त की स्थिति में इलाज बाद बेहतर इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल और बाद में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था। जहां पांचवें दिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसके माता-पिता, पत्नी और चार नाबालिग संतानों के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम पटना में ही हुआ है। वहां दिये गए फर्द बयान के आने बाद उस अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।