लखीसराय : बाजार में रोज लगता है जाम, स्थानीय प्रशासन के पास नहीं है समाधान
मननपुर बाजार में सड़क जाम की समस्या गंभीर है। यातायात नियमों का पालन न होने से प्रतिदिन कई बार जाम लगता है, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर...
चानन, निज संवाददाता। सड़क जाम की समस्या पूरे क्षेत्र में आम है। लेकिन स्थानीय मननपुर बाजार में इस समस्या से निपटने को आज तक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। यहां यातायात नियमों का रत्ती भर पालन नहीं किया जा रहा है। रोजाना दिन में तीन-चार बार गाड़ियों के जाम लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। थाना, अस्पताल, अंचल या फिर प्रखड मुख्यालय जाने के लिए लोग इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है। मननपुर बाजार में दोनों साइड में दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे सड़क अतिक्रमण कर सामान रखा जाता है। इससे दो पहिया वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत होती है। आम लोगों का कहना है कि जब तक दुकानदार व फुटपाथी दुकानदार सड़क पर दुकान लगीना बंद नहीं करेंगे, तब तक जाम से निजात मिलना संभव नहीं है। सर्वाधिक बुरा हाल गांधी चौक, इटौन रोड के साथ ही स्टेशन रोड की रहती है। मननपुर स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद जब यात्रियों का मार्केट आना होता है, उस वक्त ज्यादा फजीहत होती है। इलाके के महत्वपूर्ण बाजार रहने के बाद भी सड़क खाली नहीं मिलती है।
सड़क पर जहां -तहां खड़े रहते हैं वाहन : स्थानीय मननपुर बाजार में फुटपाथी दुकानदारों के साथ ही दोपहिया वाहन चालक द्वारा भी सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा कर दिया जाता है। सड़क पर वाहन रहने से चारपहिया वाहन को मार्केट में ज्यादा परेशानी होती है। दुकानदार द्वारा किसी भी समय बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सामान लोड अनलोड कराया जाता है। समाजसेवियों का कहना है कि अगर स्थानीय प्रशासन सजग हो जाए, तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। इधर चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि स्थायी दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया है कि सड़क अतिकम्रण नहीं करें, जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।