11 वाहनों से 95 हजार की वसूली, सड़क किनारे खडे वाहनों पर कार्रवाई शुरू
सड़क किनारे खडे वाहनों पर कार्रवाई शुरू, 11 वाहनों से 95 हजार वसूला जुर्माना सड़क किनारे खडे वाहनों पर कार्रवाई शुरू, 11 वाहनों से 95 हजार वसूला जुर्माना
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और आवागमन को सुचारु रखने को लेकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर विद्यापीठ से लेकर डीएवी विद्यालय तक सड़क किनारे जैसे तैसे खड़े वाहनों के खिलाफ शनिवार को डीटीओ मुकूल पंकज मणि के द्वारा कार्रवाई किया गया। अभियान के तहत 11 वाहनों का चालान काटा गया और उनसे कुल 95,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। एक टेम्पो वाहन पर सब्जी लाद कर उसके उपर यात्री को बैठे देख डीटीओ भड़क गए। उन्होंनो चालक से अपील किया कि आप अपना चालक लाईसेंस व कागजात जमा करें। डीटीओं ने ऑटो पर 27 हजार रुपए का जुर्माना का चालान चालक को दिया। डीटीओ ने सड़क पर वाहन खरा नही करने के साथ जहां तहां से वाहन खरा कर यात्री नहीं बैठाने का निर्देश दिया। इस दौरान ऐसे वाहनों की पहचान की गई जो सड़क पर अव्यवस्थित खड़े थे और यातायात के लिए बाधा बन रहे थे। उन्होंने सभी मोटर गैरेज संचालकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी मरम्मत कार्य सड़क किनारे एवं वाहन खड़ा नहीं करें। यदि इस आदेश का उल्लंघन किया तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने बताया कि सड़क पर वाहन या अवरोध खड़ा करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है। यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग करें। ज्ञात हो कि सड़क किनारे खड़े वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। यातायात को अतिक्रमण मुक्त और सुरक्षित रखने के लिए अभियान लगातार चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।