ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजाम से जूझ रही महिलाओं ने रखी राय, कहा- जल्द मिले बाइपास

जाम से जूझ रही महिलाओं ने रखी राय, कहा- जल्द मिले बाइपास

बाइपास का अब तक चालू नहीं होना सबों के परेशानी का सबब बन गया है। गृहिणी से लेकर काम काजी महिलाएं भी हर रोज समस्या ये रूबरू हो रही। घर से काम पर जाना हो तो शहर का ट्रैफिक जाम। काम से घर वापस लौट तो...

जाम से जूझ रही महिलाओं ने रखी राय, कहा- जल्द मिले बाइपास
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 23 Nov 2017 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइपास का अब तक चालू नहीं होना सबों के परेशानी का सबब बन गया है। गृहिणी से लेकर काम काजी महिलाएं भी हर रोज समस्या ये रूबरू हो रही। घर से काम पर जाना हो तो शहर का ट्रैफिक जाम। काम से घर वापस लौट तो जाम। इस समस्या से कोई भी अछूता नहीं है। स्कूली बच्चे स्कूल जाने एवं आने में जाम में फंसे होते हें। बाइपास के नहीं होने से शहरी जन जीवन को अस्त व्यस्त है। हर कोई पूछ रहा है सालों से बाइपास का निर्माण चल रहा है। आखिर कब तक चालू होगा। जमा की समस्या से कब तक निजात मिलेगी। सदर अस्पात में काम करने वाली सुरक्षा गार्ड कुमारी मोनी ने कहा कि बाइपास के चालू होने में देरी से आवागमन की समस्या गंभीर होती जा रही है। बाइपास के बिना जाम की समस्या से राहत नहीं मिल सकती। नर्स आभा कुमारी ने कहा कि बाइपास के नहीं होने से हर दिन जाम में फंसे रहना मजबूरी बन गई है। बाइपास का जल्द चालू होना जरूरी है। सुनीता कुमारी ने कहा कि शहर में जाम की जो स्थिति है इस समस्या से निबटने के लिए बाइपास का निर्माण बहुत पहले ही करने की जरूरत थी। अधिवक्ता कुमारी बवीता ने कहा कि बाइपास से ही शहर में जाम से मुक्ति मिल सकती है। बाइपास के अभाव में दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ रहा है। समय पर गणतव्य तक पहंुचना मुश्किल हो हरा है। शिक्षिका पूनम सोनी ने लखीसराय में बाइपासएक पहेली बनी हुई है। सालों से लोग एक बाइपास के लिए तरस रहे हैं। चार सालों से बाइपास का निर्माण चल रहा है। आखिर कब पूरा होगा।वार्ड नंबर 29 की पार्षद रेणु कुमारी ने कहा कि बाइपास जल्द चालू हो इसके लिए सरकार संवेदनशील नहीं है। लखीसराय में सुचारू रूप सेआवागमन के लिए बाइपास का जल्द चालू होना जनहित में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें