ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायबजरंगबली की प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा

बजरंगबली की प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा

दो मार्च को विद्यापीठ चौक के निकट होने वाले बजरंगवली मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी। डीजे, बैंड पार्टी एवं घोड़ा के साथ शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल...

बजरंगबली की प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 01 Mar 2019 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

दो मार्च को विद्यापीठ चौक के निकट होने वाले बजरंगवली मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी। डीजे, बैंड पार्टी एवं घोड़ा के साथ शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्या ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया। कन्या कुंवारी के साथ महिला व पुरुष श्रद्धालु ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु पूरे रास्ते जय मााता दी, जय श्रीरा, हर-हर महादेव का नारा लगा रहे थे। शोभा यात्रा विद्यापीठ चौक से निकल कर मुख्य सड़क होते हुए पुरानी बाजार छोटी दुर्गा स्थान मंदिर तक पहुंची, फिर वहीं वापस चितरंजन रोड अभिमन्यु चौक, प्रभात चौक एवं थाना चौक होते हुए बजरंगवली मंदिर के पास आकर संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बजरंगवली की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को संगमरमर से निर्मित बजरंगवली के प्रतिमा को जलधिबाष, अनाधिबाष, वस्त्राधिबास एवं पुष्पाधिबाष विद्वान पंडितों द्वारा कराया जाएगा। शनिवार को आचार्य अनिल कुमार शर्मा एवं आचार्य परमानंद पांडे के नेतृत्व में विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिमा का निर्धारित स्थान विराजित करवाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के रात्रि में कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा एवं महा भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मुख्य यजमान के रूप में मिथिलेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी कलावती देवी विधि पूर्वक पूजा अर्चना में शामिल हैं। मौके पर आरएसएस के नगर कार्यवाह सनोज कुमार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश कुमार तांती, साबिकपुर पंचायत के मुखिया नरेश दास, उमेश पंडित, छोटू, नितिश, चिन्टू, मुकेश सिंह, अजय यादव, राजीव कुमार, रवि कुमार सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें