ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजाम से कराह रहा शहर हलकान हो रहे लोग

जाम से कराह रहा शहर हलकान हो रहे लोग

जाम से शहर लगातार कराह रहा है। जाम में फंसे हजारों लोग हर दिन हलकान हो रहे हैं। शहर की इकलौती सड़क पर जाम में फंसने के बाद कोई निजात नहीं मिल पा रही है। शहर के शहीद द्वार से जिला मुख्यालय तक करीब चार...

जाम से कराह रहा शहर हलकान हो रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 20 Dec 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जाम से शहर लगातार कराह रहा है। जाम में फंसे हजारों लोग हर दिन हलकान हो रहे हैं। शहर की इकलौती सड़क पर जाम में फंसने के बाद कोई निजात नहीं मिल पा रही है। शहर के शहीद द्वार से जिला मुख्यालय तक करीब चार किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों समय की बर्वादी हो रही है। दोपहर बाद स्कूल में हुई छुट्टी के बाद दर्जनों स्कूली बस जाम में फंस जा रहे हैं। ठंड के मौसम में भी जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस का पसीना छूट रहा है। जिला प्रशासन जाम हटाने को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। हर बार प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर योजना तो बनती है, लेकिन कड़ी कार्रवाई के बजाए खानापूर्ति कर इति श्री कर दिया जाता है। बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर और फिर दोपहर से शाम तक रूक-रूक कर जाम का कारंवा गुरुवार को भी जारी रहा। जाम में फंसे आम-अवाम से लेकर स्कूली बच्चे, हाकिम व कोर्ट बाबू भी दिनभर परेशान होते रहे। जाम के दौरान मुंगेर से शेखुपरा व सिकंदरा की ओर जाने व आने वाली बसें, टेम्पो, ई रिक्शा व सैकड़ों लग्जरी वाहन जहां-तहां फसे रहे। महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे जाम में छठपटाते रहे। आए दिन प्रशासनिक अधिकारी, कोर्ट कर्मी, मरीजों के एम्बुलेंस व नेताओं के वाहनों का काफिला भी जाम में फंस रहा है। इतना ही आने जाने में भी लोगों को दिक्कतें आ रही थी। दिनभर वाहनों की लगी रही लंबी कतार।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें