ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायप्रदर्शन पर मिलेगी पंचायतों को राशि

प्रदर्शन पर मिलेगी पंचायतों को राशि

पंचायत विकास कार्य को लेकर चानन प्रखंड कार्यालय में सभी मुखिया की बैठक बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बीडीओ ने कहा कि अब पंचायतों में अपना विकास योजना के तहत कार्य होना है। इसके लिए...

प्रदर्शन पर मिलेगी पंचायतों को राशि
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 18 Feb 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत विकास कार्य को लेकर चानन प्रखंड कार्यालय में सभी मुखिया की बैठक बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बीडीओ ने कहा कि अब पंचायतों में अपना विकास योजना के तहत कार्य होना है। इसके लिए सभी मुखिया को जी़पी़डी़पी के माध्यम से योजना तय करना है।

केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित 14 वीं वित आयोग के तहत मिलने वाली राशि अब पंचायत परफॉर्मेस ग्रांट यानी जी़पी़डी़पी के आधार पर दिया जायेगा। जिस पंचायत का परफॉर्मेस जितना बेहतर होगा ,राशि उतना अधिक मिलेगा। पंचायत विकास का पैमाना वहां के वास्तिवक स्थति से तय किया जायेगा। केन्द्र सरकार के नए प्लान से सभी पंचायत का विकास संभव है। जी़पी़डी़पी के साथ ही सरकार ने गांव, मुहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए कई एक्शन प्लान बनाया है, जिस पर कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें