ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायचार माह से पॉल्ट्री फॉर्म में चल रही थी गन फैक्ट्री

चार माह से पॉल्ट्री फॉर्म में चल रही थी गन फैक्ट्री

नगर थाना क्षेत्र के वार्ड न. 6 स्थित पाल्ट्री फार्म में लगभग चार से हथियार बनाये जा रहे थे। मंगलवार को एसपी ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम जिला पुलिस...

चार माह से पॉल्ट्री फॉर्म में चल रही थी गन फैक्ट्री
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 07 Nov 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाना क्षेत्र के वार्ड न. 6 स्थित पाल्ट्री फार्म में लगभग चार से हथियार बनाये जा रहे थे। मंगलवार को एसपी ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम जिला पुलिस व एसओजी-1 पटना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्दभेदन किया। इस पाल्ट्री फार्म से हथियार बनाते हुए एक युवक के अलावे दो निर्मित पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल, एक हैंड ड्रील मशीन, हथौड़ा, गुना काटने वाला मशीन सहित अन्य कई प्रकार समान बरामद करने का उपकरण पुलिस ने बरामद की। गिरफ्तार युवक मुंगेर जिलान्तर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर निवासी दिलीप विश्वकर्मा का पुत्र गोलू उर्फ विकास कुमार है। पुलिस ने पाल्ट्री फार्म से 76 लीटर विदेशी शराब आर.एस. की भी बरामद की। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से पिस्टल, देसी पिस्तौल सहित अन्य समान का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध समान निर्माण के लिए कोलकाता सहित अन्य जगहों से कच्चा माल मंगाया जाता था। एसपी ने बताया कि हथियार निर्माण का मुख्य सरगना वार्ड न. 6 विषहरी स्थान के निवासी सुधीर मंडल के पुत्र विनय मंडल व वार्ड न. 9 बड़ी पोखर निवासी सुरेश विश्वकर्मा के पुत्र शंकर विश्वकर्मा फरार हो गए। गोलू के निशानदेही पर शंकर विश्वकर्मा के घर से एक देसी कट्टा व एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया। नगर थाने की पुलिस ने आर्म्स निर्माण व उत्पाद अधिनियम के तहत दो कांडों में केस दर्ज किया है। इस छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार सिंह, कबैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें