ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनिकाय चुनाव को कर्मियों के डाटा बेस हो रहा तैयार

निकाय चुनाव को कर्मियों के डाटा बेस हो रहा तैयार

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नव गठित सूर्यगढ़ा नगर परिषद के 26 वार्डों में सभापति, उप-सभापति...

निकाय चुनाव को कर्मियों के डाटा बेस हो रहा तैयार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 24 Aug 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नव गठित सूर्यगढ़ा नगर परिषद के 26 वार्डों में सभापति, उप-सभापति तथा वार्ड परिषद के चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी कर्मियों के डाटा बेस तैयार करने का निर्दश दिया गया है। बीडीओ को इस आशय का पत्र भेजा गया है। प्रपत्र में इस डाटा बेस को पूरे ब्योरे के साथ भेजना है। जो कर्मी रिटायर्ड हो चके हैं या मृत हो गए हैं अथवा दिसंबर 22 तक अवकाश -ग्रहण करने वाले हैं, उनके बारे में भी सूचना मांगी गई है। जानकारी के अनुसार बूथों को बनाने के लिए भी प्रतिवेदन भेजा गया है। कुल 26 वार्डों में 38 बूथों के बनाने की बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार के द्वारा अनुशंसा कर जिला कार्यालय भेजा गया है। वार्ड 1, 4, 5, 7, 8, 13, 14, 16, 20, 21, 23 एवं 24 दो बूथ की अनुशंसा की गई है। इन 26 वार्डों में कुल 26 हजार 719 मतदाता हैं। विदित हो कि दो साल पहले 2020 में चार पंचायतों सूर्यपुरा, जकड़पुरा, पश्चिमी सलेमपुर और गांपालपुर की कुल आबादी 43108 में नप का गठन किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े