ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायअनुकम्पा के आधार पर राजनीति करने वाले दोनों भाई लालटेन युग लाने का कर रहे हैं वादा: मंत्री

अनुकम्पा के आधार पर राजनीति करने वाले दोनों भाई लालटेन युग लाने का कर रहे हैं वादा: मंत्री

सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को भाजपा के प्रधान कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अनाप शनाप बयान देने का आरोप लगाया। कहा, कि अनुकम्पा के आधार...

अनुकम्पा के आधार पर राजनीति करने वाले दोनों भाई लालटेन युग लाने का कर रहे हैं वादा: मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 13 May 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को भाजपा के प्रधान कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अनाप शनाप बयान देने का आरोप लगाया। कहा, कि अनुकम्पा के आधार पर राजनीति करने वाले देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भय से एक मंच पर आकर दोनों भाई लालटेन युग लाने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालटेन का युग चला गया। अब हर जगह बिजली पहुंच चुकी है। जनता लालटेन युग को समाप्त करने की जुगत में लगे रहे है। राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बिना नाम लिये हुए प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की सम्पत्ति अर्जित कर जेल की सजा काट रहे हंै। इधर सदर प्रखंड क्षेत्र के दीघा गांव के दर्जनों अग्नि पीड़ितो ने मंत्री विधायक से मिलकर आवास मुहैया करानी की मांग की है। मंत्री को दिये आवेदन में सरिता देवी, रामविलास केवट, कमलेश केवट, विकास केवट, अजित कुमार, चंदन केवट सहित अन्य ने कहा कि 7 मई 2019 को अगलगी की घटना में सबकुछ जलकर राख हो गया। खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हूं। प्राथमिक विद्यालय में दीघा में शरण ले रखा हूं जहां रहने का समुचित साधन नहीं है। आवास योजना के तहत अविलंब पक्के मकान निर्माण कराये जाने की मांग की है। लखीसराय फोटो - 02 - भाजपा के प्रधान कार्यालय में दीघा के अग्नि पीड़ितो सेे मिलते मंत्री विजय कुमार सिन्हा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें