ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायशिक्षक दिवस: शिक्षा की अलख जगाने पर मिला सम्मान

शिक्षक दिवस: शिक्षा की अलख जगाने पर मिला सम्मान

शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मी व मेधावी छात्रों को चादर, फूल माला व किताबें देकर...

शिक्षक दिवस: शिक्षा की अलख जगाने पर मिला सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 06 Sep 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मी व मेधावी छात्रों को चादर, फूल माला व किताबें देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबु, संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, सचिव संजीव कुमार, सुबोध कुमार , लाला बाबू सहित अन्य के द्वारा दीप जलाकर व शिक्षक से बने देश के राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। स्कूली छात्राओं के द्वारा इस मौके पर अतिथियों व शिक्षकों के स्वागत में स्वागत गीत गाए गए।जिप अध्यक्ष रामशंकर ने कहा कि शिक्षक ही शिक्षा के निर्माता हैं। गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। कहा कि तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरूतनी में जन्मे डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन पर 1962 से शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई। सरकार की साइकिल, छात्रवृत्ति, पोशाक, मेधावी जैसे कई योजनाओं से शिक्षा के प्रति लोगों की ललक बढ़ी है। हरेक छात्र के जीवन में शिक्षक की महत्ता सर्वोपरि : लखीसराय के प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। प्ले स्कूल में भी शिक्षिकाओं ने केक काटा और छोटे-छोटे बच्चों को भी केक खिलाया गया। नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में बुधवार को सचिव सविता शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह मनाया गया। मौके पर स्कूल प्रबंधक विमलेश कुमार, समरेश सिंहा, अनीश कुमार, अंबुज कुमार एवं सत्यनायण दास अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे। बाजार समिति स्थित संत निरंकारी मध्य विद्यालय में भी स्कार्ट गाइड प्रशिक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों का मन मोह लिया। मौके पर अरविंद कुमार भारती एवं सिद्धेश्वर सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे। प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार ने कहा कि उन्हें अशोक मिश्र, भारतेन्दु जी, यदुनंदन जी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, नन्दलाल मिश्र, प्रभुदत्त साहू, कृष्णनन्दन प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह जी बहुत याद आते हैं। सत्संग नगर देवघर के श्रीराधाकृष्ण लाल से दीक्षा और बाबा प्रज्ञानंद से बतौर मानस पुत्र के रूप में आशीर्वाद पाकर वह प्रेरणा पाते रहे हैं। संत शिरोमणि श्री चिदात्मन जी महाराज को भी नमन करता हूं, जिनका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें