Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायBihar Teachers Union Holds Grand Panchayat Demands Immediate Promotions and Reforms

शिक्षक ने महापंचायत आयोजित कर 10 बिन्दुओं पर की चर्चा

शिक्षक ने महापंचायत आयोजित कर 10 बिन्दुओं पर की चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 11 Aug 2024 07:23 PM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट लखीसराय शिक्षक महापंचायत का आयोजन रविवार को जिलाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में सामूदायिक सह विवाह भवन अष्टघट्टी तालाब के पास नया टोला, मकुना में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष के द्वारा पूर्व विधायक फुलैना सिंह व पूर्व जिप उपाध्यक्ष खुश्बू कुमारी के स्वागत उपरांत दोनो को जज के रूप में महापंचायत में मनोनयन किया गया। कोर्ट रूम के तर्ज पर शिक्षक महापंचायत की कार्रवाई शुरू हुई। जिसमें रारज्य द्वारा निर्धारित 10 बिन्दुओं व स्थानीय मुददों को रखा गया। दोनो जज ने सम्यक विचारोपरांत सभी मांग पर सहमति जताते हुए सभी मांगों को अपने स्तर से सहमति दिया। उन्होंने कहा कि दस सुत्री मुख्य माँगें प्रखंड, पंचायत, नगर शिक्षकों को यथाशीघ्र प्रोन्नति देकर ही विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान कराया जाय। राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के मामले में बाकी बचे 20 जिलों में यथाशीघ्र प्रोन्नति दी जाय। आठवें वेतन आयोग का गठन यथाशीघ्र की जाय । पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। बीपी एस सी शिक्षकों को सेंट्रल पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन का भुगतान। धरना प्रदर्शन एवं निरीक्षण के नाम पर की गई वेतन कटौती का भुगतान तथा सभी दमनात्मक कार्रवाई की वापसी। शिक्षकों को 1 वर्ष में 33 दिनों का अर्जितावकाश दिया जाय। विद्यालय का संचालन अवधि पूर्व की भांति रखी जाय। वेतन वृद्धि के एरियर का बकाया राशि (अप्रैल-21 से जून 24) का भुगतान। शिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण बंद की जाय। मोके पर प्रमंडलीय सचिव सरोज कुमार, जिला सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार वरीय उपाध्ध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्ध्यक्ष शंभू नारायण, उपाध्ध्यक्ष गीता पासवान, जिला प्रतिनिधि, उमाशंकर सिंह निर्भय सिंह, अरूण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, स्वागताध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन सचिव दशरथ प्रसाद, कार्यालय सचिव पंकज कुमार सहित कई शामिल थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें