ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायछात्र अमृतांशु और शुभम रहे अव्वल

छात्र अमृतांशु और शुभम रहे अव्वल

अंतर्ररष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शुभम एवं निबंध में अमृतांशुदेव कश्यप प्रथम स्थान के लिए चुने गए। गुरुवार को केआरके हाई स्कूल सभागार में लोक शिक्षा समिति द्वारा...

छात्र अमृतांशु और शुभम रहे अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 14 Sep 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्ररष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शुभम एवं निबंध में अमृतांशुदेव कश्यप प्रथम स्थान के लिए चुने गए। गुरुवार को केआरके हाई स्कूल सभागार में लोक शिक्षा समिति द्वारा प्रखंड स्तरीय निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 12 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। गांधी एवं नारी उत्थान विषय पर निबंध प्रतियोगिता में केआरके हाई स्कूल के छात्र अमृतांशुदेव कश्यप को प्रथम, पीबी हाई स्कूल के दीपक कुमार को दूसरा एवं केआरके हाई सक्ूल के शुभांकर कुमार को तीसरा स्थान मिला। वहीं गांधी एवं समरस समाज विषय पर भाषण प्रतियोगता में केआरके हाई स्कूल के शुभम कुमार को प्रथम, पीबी हाई स्कूल के दीपक कुमार को दूसरा एवं केआरके हाई स्कूल के अमृतांशु को तीसरा स्थान मिला। सेवानिवृत विद्यालय प्रधान राकिंकर सिंह एवं सहदेव प्रसाद सिंह निर्णायक की भूमिका में थे। दोनो जजेज के निर्णय के आधार पर प्रथम तीन स्थानों के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। केआरके हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह ने चुने हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर केआरपी नंद कुमार महतो, रंजू कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नीलम कुमारी वरीय प्रेरक विनोद पांडेय शिक्षक उदय कुमार वर्मा, मुरारी कुमार टोला सेवक भोला रजक एवं तालिमी करकज स्वयं सेवक मो. आसिफ सहित अन्य साक्षरता कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें