ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआशा संयुक्त संघर्ष मंच के धरना के बाद हड़ताल समाप्त

आशा संयुक्त संघर्ष मंच के धरना के बाद हड़ताल समाप्त

प्रखंड आशा संयुक्त संघर्ष मंच इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को पीएचसी परिसर में धरना देने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कीं ं।संरक्षक नागेश्वर यादव,अध्यक्ष अनीता कुमारी,संगीता कुमारी,मोती...

आशा संयुक्त संघर्ष मंच के धरना के बाद हड़ताल समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 09 Jan 2019 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड आशा संयुक्त संघर्ष मंच इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को पीएचसी परिसर में धरना देने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कीं ं।संरक्षक नागेश्वर यादव,अध्यक्ष अनीता कुमारी,संगीता कुमारी,मोती कुमारी,रेखा कुमारी,रीता कुमारी समेत अन्य ने बताया कि बुधवार 9 जनवरी से वे अपने काम पर लौट जाएंगीं।इस आशय काएक आवेदन पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया की अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने राज्य संघर्ष मंच केआह्वान पर गत 1 दिसंबर से 8 जनवरी 19 तक हड़ताल किया। इन आशा कार्यकर्ताओं ने अपने संघ के नेताओं से विचार-विमर्श किया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को उन्होंने धरना काय्रक्रम किया। इस बीच दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को ले कर विचार-विमर्श करना आरंभ कर दिया। सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा एक जहार प्रोत्साहन राशि हर माह देने की घोषाण की।वैसे वेतन तथा मानदेय वृद्घि,आदि को ले कर हड़ताल पर थीं।उन्होंने सूर्यगढ़ा में फैसीलेटर के द्वारा हड़ताल में भाग नहीं लेने,एएनएम के द्वारा बाक्स ले कर टीकाकरण केन्द्र पर जाने की शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें