ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायतीन दिन से प्लेटफॉर्म पर बिखरी है गिट्टी

तीन दिन से प्लेटफॉर्म पर बिखरी है गिट्टी

किऊल-मोकामा रेलखंड के लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पिछले तीन दिनों से गिट्टी बिखरी पड़ी है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार होली के दिन गुरुवार की दोपहर किऊल से...

तीन दिन से प्लेटफॉर्म पर बिखरी है गिट्टी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 23 Mar 2019 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल-मोकामा रेलखंड के लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पिछले तीन दिनों से गिट्टी बिखरी पड़ी है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार होली के दिन गुरुवार की दोपहर किऊल से मोकामा की ओर जाने वाली मालगाड़ी में लदे गिट्टी की बोगी का दरवाजा अचानक खुल गया, जिससे उसमें लदे गिट्टी प्लेटफॉर्म पर बिखर गये। दो दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म से गिट्टी हटाने का कार्य नहीं किया गया। यात्रियों का कहना है कि गिट्टी के कारण प्लेटफॉर्म पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सामान के साथ प्लेटफॉर्म पर इधर से उधर आने जाने में और भी मुसीबत हो रही है। किऊल स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। रेलकर्मियों से जानकारी प्राप्त कर गिट्टी को अविलंब हटवाया जाएगा। मालूम लखीसराय स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 60 जोड़ी पैसेंजर टे्रनें गुजरती हैं। करीब 30 से 40 हजार लोग यात्रा करने के लिए टे्रन पकड़ने आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें