ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायचानन में बालू माफियाओं में हड़कंप

चानन में बालू माफियाओं में हड़कंप

चानन थाना क्षेत्र में खनन निरीक्षक गौरंग कृष्ण, चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, एएसआई हरे राम सिंह, मनोरंजन सिंह, मनोज शर्मा, श्याम सुंदर यादव के साथ ही सूर्यगढ़ा व मैदनीचौकी पुलिस बुधवार की रात में...

चानन में बालू माफियाओं में हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 04 Jan 2018 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चानन थाना क्षेत्र में खनन निरीक्षक गौरंग कृष्ण, चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, एएसआई हरे राम सिंह, मनोरंजन सिंह, मनोज शर्मा, श्याम सुंदर यादव के साथ ही सूर्यगढ़ा व मैदनीचौकी पुलिस बुधवार की रात में किए गए छापेमारी अभियान में भूईका पहाड़ी के निकट से चार ट्रक, दौ ट्रैक्टर, एक कंटेनर, एक लॉरी सहित 09 चालक को गिरफ्तार किया गया।

चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि किऊल नदी से अवैध बालू उत्खन्न पर अंकुश लगाने के ख्याल से बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक चानन के विभिन्न घाटों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में 02 बालू लदा ट्रक व दो खाली ट्रक के साथ ही एक चार ट्रैक्टर, 01 लॉरी व एक कंटेनर जब्त किया गया। जब्त सभी वाहन मालिक व चालक के खिलाफ जिला खनन निरीक्षक गौरंग कृष्ण के लिखित आवदेन पर चानन थाना कांड संख्या 02/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि अवैध बालू उठाव मामले में गाड़ी चालक पटना जिला अन्तर्गत दरियापुर निवासी कालेश्वर पासवान के पुत्र कैलाश पासवान, गढ़ी विशपुर निवासी रामचन्द्र राम के पुत्र ललन राम, किशारे राम के पुत्र छोटू राम, मानपुर निवासी पुनीत यादव के पुत्र सुनील यादव, वेगूसराय निवासी मो़ फिरोज के पुत्र मो़ अमीर, डुमरा निवासी धीरो महतो के पुत्र राजीव महतो, भाषो महतो का पुत्र संतोष कुमार, दरियापुर निवासी श्रवण पासवान के पुत्र सुनील कुमार एवं वसंतपुर निवासी खीरू यादव के पुत्र प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें