Sky Vision Public School Celebrates 10th Foundation Day with Cultural Festivities लखीसराय : स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSky Vision Public School Celebrates 10th Foundation Day with Cultural Festivities

लखीसराय : स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

लखीसराय के स्काई विजन पब्लिक स्कूल ने 10वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 26 Dec 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल का बुधवार को 10वां स्थापना स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र के अलावा काफी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक एवं बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बच्चे व अभिभावक शामिल हुए। स्कूल की 10वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डांस सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। शामिल अतिथि को प्रबंधन ने स्कूल का प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित व स्वागत किया। स्कूल निदेशक बबलू शर्मा के अध्यक्षता, सचिव सविता शर्मा एवं प्रिंसिपल मैग्डलीन गोम्स के संयुक्त मंच संचालन में देर शाम तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति का लोगों खूब लुफ्त उठाया। डीएम सहित कार्यक्रम में शामिल सभी लोग बच्चों की प्रस्तुति को देखकर स्कूल प्रबंधन के प्रति प्रशंसा जाहिर करने से रोक नहीं पाए।

डीएम ने युवा मस्तिष्कों को पोषित करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए स्कूल की प्रशंसा की और छात्रों को अकादमिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्टता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा यह देखकर खुशी होती है कि स्काई विजन पब्लिक स्कूल पिछले कुछ वर्षों में किस तरह आगे बढ़ा है। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और समग्र रूप से विकसित होने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। स्कूल सचिव सविता शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा पिछले कुछ वर्षों में स्काई विजन पब्लिक स्कूल की प्रगति देखना हमारे लिए सम्मान की बात है और हम शिक्षा के हर पहलू में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे। निदेशक बबलू शर्मा ने छात्रों की सफलता को आकार देने में अभिभावक के अटूट समर्थन और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को स्वीकार किया। कहा हम अपने छात्रों में मूल्यों, कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाली एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग

डीडीसी सुमित कुमार, डा. प्रवीण कुमार सिन्हा, डा. रामानुज सिंह, डा. पंकज कुमार, डा. नवाब, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, नाथ पब्लिक स्कूल निदेशक विश्वनाथ प्रसाद, डा. निरंजन कुमार, डीईओ यदुवंश राम एवं डीपीओ नीलम राज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।