ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायश्रीराम कथा शीतलता का प्रतीक: रामशंकर दास

श्रीराम कथा शीतलता का प्रतीक: रामशंकर दास

राघव कुंज बड़हिया वार्ड संख्या 23 में चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथावाचक रामशंकर दास ने तीर्थराज प्रयाग की परिचर्चा के दौरान जागवलिक एवं भारद्वाज मुनि के बीच हुए संवाद को श्रोताओं के...

श्रीराम कथा शीतलता का प्रतीक: रामशंकर दास
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 20 Sep 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

राघव कुंज बड़हिया वार्ड संख्या 23 में चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथावाचक रामशंकर दास ने तीर्थराज प्रयाग की परिचर्चा के दौरान जागवलिक एवं भारद्वाज मुनि के बीच हुए संवाद को श्रोताओं के बीच रखा। ऋषि भारद्वाज द्वारा जागवलिक से पूछे गए श्रीराम महात्म्य एवं इससे प्राप्त होने वाले लाभ के जवाब में प्रयुक्त हुए दोहे_ राम कथा शशि किरण समाना को रखते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा शीतलता का प्रतीक है। जिस प्रकार चंद्रमा की किरणें सारी धरती पर समान रूप से पड़ती है, उसी प्रकार श्रीराम कथा भी सबो के लिए समान रूप से प्रवाहित प्राण है, जिसे संत रूप चकोर सदा पान करते हैं। चकोर को जितना चंद्रमा के चांदनी से प्रेम है, उतना ही अपनत्व संतजन को श्रीराम कथा से है। मौके पर आयोजक विनोद कुमार झा सहित अन्य महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें