ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायडीएलएड में अवैध तरीके से नामांकन लेने पर शोकॉज

डीएलएड में अवैध तरीके से नामांकन लेने पर शोकॉज

अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एनआईओएस द्वारा दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण में कई अवैध तरीके से धोखाधड़ी करते हुए नामांकन लेने पर सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ प्रेम रंजन ने कस्तूरबा के वार्डेन एवं अंशकालिक...

डीएलएड में अवैध तरीके से नामांकन लेने पर शोकॉज
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 04 Apr 2018 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एनआईओएस द्वारा दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण में कई अवैध तरीके से धोखाधड़ी करते हुए नामांकन लेने पर सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ प्रेम रंजन ने कस्तूरबा के वार्डेन एवं अंशकालिक शिक्षिका से शोकॉज किया है।

डीपीओ ने कस्तूरबा विद्यालय बड़हिया की वार्डेन सुधा कुमारी, पिपरिया की अंशकालिक शिक्षिका दिव्या कुमार एवं अनिता कुमारी से शोकॉज किया है। डीपीओ ने वार्डेन एवं शिक्षिका से सात दिनों के अंदर बिना डीपीओ एसएसए की अनुमति से नामांकन कराने को लेकर शोकॉज का जवाब देने को कहा है। कहा कि सभी बीईओ को भी पत्र दिया है कि जिले में कार्यरत टोला सेवक भी अगर डीएलएड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है तो सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें