ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय में कोरोना के सात और पॉजिटिव

लखीसराय में कोरोना के सात और पॉजिटिव

लखीसराय में सोमवार की रात सात नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो पहुंच गई है। पॉजिटिव मिले ज्यादातर मरीज लखीसराय शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं एकमात्र...

लखीसराय में कोरोना के सात और पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 06 Jul 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय में सोमवार की रात सात नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो पहुंच गई है। पॉजिटिव मिले ज्यादातर मरीज लखीसराय शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं एकमात्र मरीज बड़हिया का बताया जा रहा है। सोमवार की देर रात जिला स्वास्थ्य विभाग ने सात पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पॉजिटिव मिले मरीजों में 28 वर्षीय बड़हिया के नथनपुर का युवक, हसनपुर की 25 वर्षीय महिला व 51 वर्षीय अधेड़ शामिल हैं। हसनपुर में मिले दोनों मरीज एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं 45 वर्षीय कबैया निवासी पुरुष, बेलौरी के 20 वर्षीय युवा सहित शहर के ही 36 वर्षीय पुरुष व 34 वर्षीय महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। बताया जा रहा है कि हसनपुर व शहर के एक-एक मरीज व बेलौरी के एक मरीज में लक्षण भी पाए जा रहे हैं। शेष चार मरीजों में कोरोना संक्रमण बीच के स्तर का बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद कुमार ने कहा कि सात और मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। मरीजों को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें