ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायडाक से भेजें ड्राइविंग लाइसेंस

डाक से भेजें ड्राइविंग लाइसेंस

परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के साथ ही परिवहन कार्यालय के कार्य की समीक्षा की। परिवहन कार्यालय की समीक्षा के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस...

डाक से भेजें ड्राइविंग लाइसेंस
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 29 Sep 2019 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के साथ ही परिवहन कार्यालय के कार्य की समीक्षा की। परिवहन कार्यालय की समीक्षा के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के वितरण में पेडिंग रहने के कारण नाराजगी जाहिर की गई। कहा, लाइसेंस बनने के साथ ही पोस्ट आफिस के माध्यम से वितरण कर दिया जाय ताकि लोगों को लाइसेंस मिल सके। इस पर कार्यालय कर्मियों ने कहा कि कई लाइसेंस डिलेवरी हुए बिना पोस्ट आफिस के द्वारा लौटा दिया गया। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि आपके जिला का आदमी है तो वह घर से बाहर होगा। दूसरे जिला के मामले में लाइसेंस के पता बदलने का आवेदन करने वाला फर्जी हो सकता है। ऐसे मामले में जांच कर रद्द करने की कार्रवाई की जाय। संयुक्त सचिव ने कहा गया कि मार्च के बाद मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बंद होने वाली है। योजना के सफलता के लिए चौथे चरण में आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। योजना की अधिकतम सफलता के लिए मापदंड का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ दिया ताकि गांवो का परिवहन सुगम व सहज हो सके। परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव को उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट के अनुसार बड़हिया प्रखंड में प्रथम एवं द्वितीय चरण वाहन खरीदने वाले 27 लाभुकों में से सभी को अनुदान की राशि का भुगतान किया गया है। इसी तरह रामगढ़ चौक वाहन क्रय करने वाले सभी 10 लाभुकों को अनुदान की राशि का भुगतान किया गया है। चानन प्रखंड के वाहन क्रय करने वाले पांच में से सभी लाभुकों, सूर्यगढ़ा प्रखंड के 26, पिपरिया के तीन, हलसी के नौ एवं लखीसराय प्रखंड से नौ वाहन क्रय करने वाले लाभुकों को अनुदान की राशि का भुगतान किया गया है। संयुक्त सचिव ने शनिवार को अशोकधाम मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया।संयुक्त सचिव की बैठक में एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, डीटीओ सादिक जफर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय, बीडीओ नीरज कुमार रंजन, नीरज कुमार, अभिषेक प्रभाकर, पुष्पा लकड़ा, मनोज कुमार, प्रीतम आनंद एवं शत्रुन्जय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें