School Infrastructure Issues Impacting Students Education in Surya Garh लखीसराय : पब्लिक हाई स्कूल के वर्ग कक्ष की स्थिति खराब, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSchool Infrastructure Issues Impacting Students Education in Surya Garh

लखीसराय : पब्लिक हाई स्कूल के वर्ग कक्ष की स्थिति खराब

सूर्यगढ़ा के प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल में कक्षा भवनों की खराब स्थिति के कारण छात्रों और शिक्षकों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही है। यहाँ केवल लड़के नवमी से बारहवीं तक पढ़ते हैं, और परीक्षा के दौरान बरामदे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 26 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : पब्लिक हाई स्कूल के वर्ग कक्ष की स्थिति खराब

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद के बाजार स्थित प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल में कक्षा भवनों की स्थिति खराब रहने से छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को पठन पाठन में कठिनाई होती है। इस स्कूल में सिर्फ लड़के ही नवमी से बारहवीं कक्षा तक पढ़ते हैं। स्कूली परीक्षा के समय बरामदे पर परीक्षा लेनी पड़ती है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। नई बहाली में अब शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या भी करीब करीब ठीक बताई जा रही है। प्रयोगशाला भवन नहीं होने से दूसरे कमरे में प्रयोग कराया जाता है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी निशा और शिक्षकों गौरव, पियुष कुमार ने भी बताया कि कक्षा भवन की स्थिति खराब रहने से परेशानी है। विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दी जा चुकी है। छात्रों ने भी बताया कि उन्हें कठिनाई झेलनी पड़ती है। इस स्कूल का इतिहास गौरवमय रहा है और गत कई वर्षों से यहां कक्षा भवनों की कमी से कठिनाई हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।