School Bag Distribution for Students in Bihar Under Social Responsibility Initiative नवाचार के तहत बच्चों के बीच वितरित किये गए स्कूल बैग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSchool Bag Distribution for Students in Bihar Under Social Responsibility Initiative

नवाचार के तहत बच्चों के बीच वितरित किये गए स्कूल बैग

नवाचार के तहत बच्चों के बीच वितरित किये गए स्कूल बैग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 6 March 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
नवाचार के तहत बच्चों के बीच वितरित किये गए स्कूल बैग

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। नवाचार के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गेल इंडिया के यूनिसेड कोडिनेटर यूपी के बरेली निवासी धीरज कुमार ने बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत, यूनिसेड संस्थान के सहयोग से यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सौजन्य से किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए नवाचार कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों के वर्ग एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग एवं एजुकेशन डेक्स का वितरण किया जा रहा है। ताकि झुककर पढ़ने व लिखने के कारण पीठ व रीढ़ में पड़ने वाले खिंचाव से बचा जा सके। यह कार्यक्रम प्रखंड के प्रावि गोपालपुर, उमवि लोहरा, प्रावि तहदिया, कन्या प्रावि डुमरी, मवि डुमरी, मवि गंगासराय, प्रावि उतरटोला गंगासराय, प्रावि मुसहरी टोला गंगासराय, अनुसूचित जाति प्रावि प्रतापपुर, मवि डुमरी, संबलगढ़, दरियापुर सहित अन्य विद्यालयों में संपन्न किये गए। प्रावि गोपालपुर में मौजूद रहे 111 बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अजित कुमार, प्रमोद कुमार पांडेय, शैलेंद्र प्रसाद पटेल, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, मृदुला कुमारी, नीलम कुमारी, मुन्नी कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।