ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय में विभिन्न जगहों पर बिखरी मूर्ति होंगी संरक्षित

लखीसराय में विभिन्न जगहों पर बिखरी मूर्ति होंगी संरक्षित

जिले के पुरातत्विक महत्व के मूर्तियो को संग्रहित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिखरे मूर्तियो को संग्रहित करने का निर्देश सीएम नीतीश...

लखीसराय में विभिन्न जगहों पर बिखरी मूर्ति होंगी संरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 31 Oct 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के पुरातत्विक महत्व के मूर्तियो को संग्रहित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिखरे मूर्तियो को संग्रहित करने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने 30 मार्च को लाली पहाड़ी पर मिले बौद्धकालीन अवशेष के अवलोकन के दौरान दिया था। सीएम के आदेश को मूर्त रूप देने के लिए मुंगेर आयुक्त पंकज कुमार पाल ने सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्र में बिखरे मूर्ति को संग्रहित एवं संरक्षित करने का निर्देश दिया। आयुक्त के निर्देश के बाद मंगलवार को डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह एवं लाली पहाड़ी पर खुदाई कार्य कर रहे विश्व भारती शांति निकेतन के प्रोफेसर अनिल कुमार शहर के 32 नंबर वार्ड स्थित बड़ी कबैया के जोड़ा मंदिर, वार्ड संख्या 01 के रजौना गांव में बिखरे पुरातत्विक अवशेष की मूर्तियो को अवलोकन किया एवं संग्रहित व सुरक्षित करने पर चर्चा की। डीएम श्री चौधरी ने कहा कि पुरातत्विक एवं प्राचाीन मूर्तियो को किसी नीजी व्यक्ति घर या पास में रखना कानूनी रूप से दंडनीय है। ऐसे में सभी बिखरे हुए मूर्तियो का डोक्यूमेंटेशन किया जाएगा। डोक्यूमेंटेशन के बाद उसे संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाएगा। बिखरे मूर्तियो को देखने के बाद डीएम ने अपने कार्यालय में जिले के सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ मिटिंग कर मूर्तियो का सत्यापन कर संग्रहालय में रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मूर्तियों को संग्रहालय में लाकर रखा जाय ताकि मूर्तियो की चोरी या अन्य घटनाओं को रोका जा सके। डीएम ने सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को जिले के विभिन्न स्थानों पर बिखरे या असुरक्षित तरीके से रखे गए मूर्तियो की सूची भी उपलब्ध कराई है। डीएम ने कहा कि मूर्ति संग्रह करने में विरोध करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं मूर्ति सत्यापन एवं संग्रहालय में लाने के कार्य के लिए जिला खनिज पदाधिकारी मनोज अम्बष्टा को टीम लीडर बनाया गया है। बैठक के दौरान डीसीएलआर नीरज कुमार सहित सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें