Safety Measures Implemented on Kiul River Bridge in Lakhisarai लखीसराय : बड़े वाहनों का परिचालन बंद कराने के लिए पुलिया के किनारे लगाया गार्डर, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSafety Measures Implemented on Kiul River Bridge in Lakhisarai

लखीसराय : बड़े वाहनों का परिचालन बंद कराने के लिए पुलिया के किनारे लगाया गार्डर

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कम दूरी तय कर जल्दी घर पहुंचने की जल्दबाजी कभी भी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 27 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : बड़े वाहनों का परिचालन बंद कराने के लिए पुलिया के किनारे लगाया गार्डर

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कम दूरी तय कर जल्दी घर पहुंचने की जल्दबाजी कभी भी हादसे का रूप ले सकती थी। शुक्रवार को डीएम ने संज्ञान लेते हुए पुलिया सहयोग समिति व नगर परिषद को निर्देश देकर पुलिया के दोनों ओर लोहे का गार्डर लगवा दिया। इससे किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन के बीच किऊल नदी पर बनी जुगाड़ पुलिया पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी। साथ ही पुलिया के दोनों किनारे बैरिकेडिंग करने के साथ यातायात पुलिस को निगाह रखने का निर्देश दिया। अब से बाइक व पैदल चलने वाले ही लोग इस पुलिया का इस्तेमाल कर सकेंगे। डीएम द्वारा धंसी व जर्जर पुलिया को ठीक करने के बाद नगर परिषद को निर्देशित किया गया। जबकि पुलिया के नीचे ह्यूम पाइप लगाकर उस पर पोल डालकर सीधा कर चालू करा दिया गया। जहां से चार चक्का वाहन एवं ऑटो-टोटो के लिए रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। दोनों ओर से बाइक जाने का रास्ता दिया गया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र लगातार इस मामले को जनहित में उठाता रहा है।

ज्ञात हो कि पुलिया बनने के बाद जान जोखिम में डालकर लोगों की आवाजाही लगातार जारी थी। दोनों ओर से पुलिया पर सैकड़ों लोग व कई वाहन खड़े हो जाते थे। आगे निकलने की होड़ के कारण भयावह स्थिति थी। थोड़ी सी चूक पर बाइक चालक या पैदल चल रहे लोग नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। ज्ञात हो कि ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी पुलिया का निर्माण कर रास्ता बनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।