Rural Road Development Urgent Repairs Needed for Mananpur to Itoun Road लखीसराय : मननपुर-इटौन सड़क पर गड्ढे, लोगों को हो रही परेशानी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRural Road Development Urgent Repairs Needed for Mananpur to Itoun Road

लखीसराय : मननपुर-इटौन सड़क पर गड्ढे, लोगों को हो रही परेशानी

गांवों के विकास के लिए सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, लेकिन मननपुर बाजार से इटौन गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति खराब है। पिछले एक दशक में मरम्मत नहीं होने से सड़क जर्जर हो गई है। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 27 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : मननपुर-इटौन सड़क पर गड्ढे, लोगों को हो रही परेशानी

चानन, निज संवाददाता। गांवों का तेजी से विकास हो इसके लिए लगातार ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जहां सड़क नहीं बनी है, वहां नई सड़क बनाई जा रही है। लेकिन मननपुर बाजार से इटौन गांव को जोड़ने वाली सड़क की अब तक किसी ने सुध नहीं ली है। सड़क बदहाल रहने से आवागमन में दिक्कत होती है। पीएमजीएसवाई योजना से एक दशक पहले बनी सड़क में दर्जनों गड्डे अभर आए हैं। गुणवत्ता के अभाव में सड़क की पिच व गिट्टी उखड़ गई है। जबकि यह सड़क मननपुर स्टेशन व बाजार आने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। ग्रामीण नरेश महतो, रंजीत मोदी, राजेश यादव, राजकुमार यादव, कुशो यादव, सुभाष यादव, डा. प्रवीण कुमार आदि ने कहा कि पिछले एक दशक से सड़क निर्माण नहीं होने से सड़क जर्जर हो गई है। जबकि ये सड़क प्रखंड मुख्यालय के साथ ही हाट बाजार जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इलाके लोगों द्वारा कई बार वरीय पदाधिकारी को भी अवगत करा गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग जिलाधिकारी से की है। इधर ग्रामीण विभाग के कार्यापालक अभियंता आशुतोष कुमार ने कहा कि सभी ग्रामीण सड़क का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे कर जरूरत के मुताबिक मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।