बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट में प्रमंडलीय सह जिलाध्यक्ष रामविलास पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सचिव डा. संत सिंह ने कहा कि सेवानिवृत दफादार-चौकीदार के आश्रितों की बहाली हो। राज्य सरकार इस पर पहल करे। वर्ष 2006 से 5 मार्च 2014 तक पूरे बिहार में 5 हजार दफादार-चौकीदार सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सरकार उनके आश्रितों की बहाली को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार करे। 2016 के नियमावली के तहत कर्मियों को प्रोन्नत करने की भी मांग की है। एसीपी लाभ सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अरूण पासवान, शालीग्राम पासवान, प्रमोद, रामानंद, हरिहर, सूर्यनारायण साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
अगली स्टोरी