ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायबाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक के लिए संकल्प

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक के लिए संकल्प

रविवार को हलसी प्रखंड जदयू कार्यालय में प्रखंड कार्यकारणी समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर माह के पहले सप्ताह में प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक...

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक के लिए संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 03 Sep 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को हलसी प्रखंड जदयू कार्यालय में प्रखंड कार्यकारणी समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर माह के पहले सप्ताह में प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचयातों में हर घर नल जल सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए सभी जदयू कार्यकर्ता को संकल्प दिलाया गया। सदस्यता अभियान के अलावे सरकार की योजना को सफल बनाने के लिए घर- घर जाकर सभी गरीबों तक योजना का लाभ के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। बैठक में मो. जैनूल हक, प्रखंड प्रमुख संजय राम, जिप प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, पारस पासवान, रंजीत कुमार, मुखिया सदानंद सिंह, अवधेश मंडल, शंभू राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। दूसरी ओर प्रखंड के गेरूआ पुरसंडा के मध्य विद्यालय में प्रखंड जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यदेव आर्य की अध्यक्षता में किसान सभा का आयोजन किया गया। सभा में सिंचाई प्रणाली को बेहतर करने, सिंचाई जल का कारगार उपयोग, जल संसाधन का संरक्षण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत तक जल पहुचाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर नगीना प्रसाद, प्रशांत, भरत चौरसिया, श्रवण महतो , श्याम सुन्दर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें