Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायRepeated Road Failures in Gopalpur Due to Substandard Materials and Construction Methods

पहली बरसात में ही सड़क में आने लगी दरार, गुणवत्ता पर सवाल

पहली बरसात में ही सड़क में आने लगी दरार, गुणवत्ता पर सवाल

पहली बरसात में ही सड़क में आने लगी दरार, गुणवत्ता पर सवाल
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 11 Aug 2024 07:21 PM
हमें फॉलो करें

चानन, निज संवाददाता। बन्नु बगीचा भाया मननपुर बाजार होते हुए गोपालपुर गुमटी तक जाने वाली सड़क को दुबारा कालीकरण किया गया। पहली बार में नैनो विधि से सड़क बनाया गया था, जो पहली बरसात भी नहीं झेल पाई। दूसरी बार बनी सड़क में फिर से दरार आ गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क में जगह-जगह गिट्टी और चीप उखड़ गया है। करीब 13 करोड़ 74 लाख 92 हजार की लगात से 16.415 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हुआ है। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था। 22 नबंवर 2022 से कार्य शुरू किया गया और 21 अगस्त 2023 को काम पूर्ण होना था, लेकिन बीच में ही सड़क टूटने से संवेदक को दूसरी बार सड़क निर्माण कराना पड़ा। जिस वजह से समय सीमा समाप्त होने के आठ माह बाद निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, परन्तु सड़क बनने के बाद फिर से टूटना शुरू हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मानसून की पहली बरसात में सड़क गोपालपुर के निकट टूटना शुरू हो गया है।

निर्माण में भी बरती गई है अनियमितता: गोपालपुर के राहुल कुमार, बिक्रम कुमार, निक्की कुमार, धनयाम यादव, मनोज यादव, रंजीत यादव, चिंटू यादव, नीतीा कुमार रंजय कुमार आदि ने कहा कि सड़क निर्माण में मानक के मुताबिक मैटेरियल नहीं दिया गया, जिस वजह से सड़क बनने के साथ ही टूट गया है। यह सड़क प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इलाके के हजारों लोगों का रोजना आना जाना लगा रहता है।

इधर कनीय अभियंता दशरथ कुमार ने कहा कि पहली बार नैनो विधि से सड़क निर्माण कराया गया था, जिस वजह से सड़क टूट गई। टूटी सड़क को फिर से बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें