ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआदिवासी क्षेत्रों में नियमित करें स्कूल का संचालन

आदिवासी क्षेत्रों में नियमित करें स्कूल का संचालन

मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीसीएलआर नीरज कुमार की अध्यक्षता आदिवासी विकास समिति का बैठक हुई। आदिवासी क्षेत्रों में शुद्व पेयजल, शिक्षा, स्वाथ्य सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया...

आदिवासी क्षेत्रों में नियमित करें स्कूल का संचालन
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 26 Aug 2018 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीसीएलआर नीरज कुमार की अध्यक्षता आदिवासी विकास समिति का बैठक हुई। आदिवासी क्षेत्रों में शुद्व पेयजल, शिक्षा, स्वाथ्य सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया।

नीरज कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा को लेकर डीईओ सुनैना कुमारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीरी बाजार, कजरा, चानन सहित सभी आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल को नियमित रूप से निरिक्षण कर वहां पढ़ाई को सुचारू रूप से मध्यान भोजन के साथ कराने को कहा। पीएचडी कार्यपालक अभियंता को खराब चापाकल को अतिशीघ्र बनवाने का निर्देश दिया एवं बरमसिया में जब तक चापाकल नहीं लगाया जाता है तब तक वहां टेंकर द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिया। (हि.प्र.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें