Recognition Ceremony for Kabaddi Talents in Badhiya लखीसराय : नगर सभापति ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRecognition Ceremony for Kabaddi Talents in Badhiya

लखीसराय : नगर सभापति ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

बड़हिया नगर परिषद कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कबड्डी की 50वीं गोल्डेन जुबली जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप में बालक और बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 24 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : नगर सभापति ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें खेल प्रतिभा संपन्न और नगर के नाम को गौरवान्वित करने वाले बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। उन्हें नगर सभापति डेजी कुमारी द्वारा फूल माला से सम्मानित करते हुए नकद राशि भेंटकर पुरस्कृत किया गया।शुभकामनाएं दी गईं। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह ही बालिकाओं के लिए सीतामढ़ी में और बालकों के लिए जमालपुर मुंगेर में 50 वीं गोल्डेन जुबली जूनियर स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय चले इस स्पर्धा में लखीसराय का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़हिया के कबड्डी खिलाड़ियों ने बालक और बालिका दोनो ही वर्गों में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया था। सभापति प्रतिनिधि सह जदयू नेता सुजीत कुमार ने कहा कि ये प्रतिभावान खिलाड़ी नगर की शान हैं।मौके पर बंटी कुमार, अच्युतानंद, रवि आनंद, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार, आनंद कुमार, आशिका शांडिल्य, श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, झालो कुमारी, राजकुमार, शशिकांत कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।