मननपुर में ट्रेन ठहराव को लेकर रेलमंत्री को कराया गया अवगत
मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बिहार दैनिक यात्री संघ द्वारा पिछले 131 दिनों से मननपुर में 02351/52 राजेन्द्रनगर टर्मिनल हावड़ा सुपर फास्ट, भलूई व...

चानन। निज संवाददाता
मननपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बिहार दैनिक यात्री संघ द्वारा पिछले 131 दिनों से मननपुर में 02351/52 राजेन्द्रनगर टर्मिनल हावड़ा सुपर फास्ट, भलूई व बंशीपुर में टाटा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर गांधीवादी विचार धारा से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है, लेकिन नतीजा अब तक शून्य है। गुरूवार को वर्चुअल धरना में संघ के कई प्रांतीय नेताओं द्वारा अपना विचार व्यक्त किया गया। प्रांतीय नेताओं ने कहा कि ट्रेन ठहराव को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। वहीं सचिव विनय कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष नंद किशोर यादव, संरक्षक संजय यादव आदि ने कहा कि लोजपा सुप्रिमो सांसद चिराग पासवान के जरिए रेलमंत्री को दो महिना पहले यहां की समस्याओं से अवतग कराया गया। लोजपा सुप्रिमो मांगों को जायज मानते हुए रेलमंत्री से पत्राचार किए, बावजूद अब तक ट्रेन ठहराव संभव नहीं हो सका। कांग्रेस नेता रामस्नेही पासवान, पूर्व मुखिया परशुराम यादव, जिप प्रतिनिधि श्यामदेव चैरसिया ने कहा कि चानन काफी पिछड़ा इलाका है, यहां ट्रेन के सिवा कोई दूसरा वैकल्पिक मार्ग नहीं है। मननपुर रेलवे स्टेशन झाझा-किउल रेलखंड के अतिमहत्वपूर्ण स्टेशन में शुमार है, लेकिन सुविधा रती भर नहीं मिला, उल्टे स्टाफ ट्रेन को उठा लिया गया है। कामेश्वर यादव, संरक्षक सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय यादव, पूर्व मुखिया परशुराम यादव, अधिवक्ता नागेश्वर पासवान, लोजपा प्रखंडध्यक्ष जय प्रकाश पासवान, जिला सचिव मिथिलेश पासवान, राजेन्द्र प्रसाद कुर्मी, श्रीनिवास वर्णवाल, कन्हैया कुमार, प्रताप पासवान, निरंजन पासवान,अजय सिंह, शत्रुधन सिंह आदि ने कहा कि ट्रेन परिचालन नहीं होने से पटना, मोकामा, हावड़ा, दिल्ली, रांची, धनवाद, कोलकत्ता जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।