घटना के बाद शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर में पसरा सन्नाटा
चानन, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर में स्थापना काल से ही किसी प्रकार का काम नहीं हुआ। कहने को तो यहां शहीद जितेन्द्र के नाम पर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा हॉल्ट का निर्माण कराया गया था, जिसका उदघाटन 07 दिसंबर 2008 को तत्कालीन जल संसाधन राज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं विधायक प्रह्लाद यादव द्वारा किया गया था। उद्घाटन के वक्त लोगों में आस जगी, लेकिन उद्घाटन के 17 साल बाद भी हॉल्ट का समुचित विकास नहीं हो सका। वर्तमान में हॉल्ट पर किसी प्रकार की यात्री सुविधा मौजूद नहीं है। हॉल्ट पर अगर मिट्टी भराई के साथ प्लेटफॉर्म व ओवर ब्रीज बना रहता तो याद 09 जनवरी के दिन तीन महिला की मौत ट्रेन के चपेट में आने से नहीं होती। घटना के बाद भी विभागीय स्तर से अब तक किसी प्रकार का काम नहीं किया गया है। कुंदर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, विनय कृष्ण मेहता, पंकज मंडल, राहुल कुमार आदि ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से 09 जनवरी के दोपहर बाद एक साथ तीन सगी बहन की मौत हो गई। स्थापना के 17 साल बाद भी हॉल्ट पर यात्री शेड, चापाकल, हाई लेवल प्लेटफॉर्म नहीं बन सका। अगर प्लेटफॉर्म बना रहता तो इतनी बड़ी हादसा नहीं होती। यात्रियों की संख्या में यहां हर दिन इजाफा हो रहा है, वहीं सुविधाएं अब तक नग्नय है। यह स्थिति तब है, जबकि जमुई जिले के लखनपुर, लखापुर के अलावा गोपालपुर, गजियागढ़ी गांव के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण हॉल्ट माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।