Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsQuiz Competition Results Announced in Lakhisarai Students to be Honored on APJ Abdul Kalam s Death Anniversary
संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, आज होंगे पुरस्कृत

संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, आज होंगे पुरस्कृत

संक्षेप: संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित,आज होंगे पुरस्कृत

Sun, 27 July 2025 01:57 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीसराय
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन द्वारा गत 23 जुलाई को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर खेल भवन में आयोजित संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं डीईओ यदुवंश राम द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया। क्विज के सफल प्रतिभागियों को रविवार को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि दो-दो के ग्रुप में कक्षा छह से आठ के समूह में शामिल 90 ग्रुप में से विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के कुणाल किशोर एवं विश्वनाथ ने 83 अंक लाकर प्रथम,इसी विद्यालय के उत्कर्ष चौधरी एवं अंकित कुमार एवं स्कालर वैली बड़हिया के आयुष एवं आशुतोष ने 77-77 अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा स्काई वैली पब्लिक स्कूल लखीसराय की सुगंधा कुमारी एवं पलक राज ने 75 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा नौ से बारह के समूह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के अंकित कुमार आदित्य राज ने 86 अंक लाकर प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खावा राजपुर से शीतल कुमारी एवं साक्षी कुमारी ने 82 अंक लाकर द्वितीय,इसी विद्यालय के मुसकान कुमारी एवं तुलसी कुमारी एवं रामस्नेही उच्च विद्यालय परसावां, रामगढ़ चौक के नुनूबाबु एवं युवराज ने 79-79 अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी सफल प्रतिभागियों को रविवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के द्वारा प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर लखीसराय की एक बायोग्राफी फिल्म भी छात्र-छात्राओं को दिखाई जाएगी।