ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनाकाफी साबित हो रही हैं पूजा स्पेशल ट्रेनें, बोगी में ठसमठस भीड़

नाकाफी साबित हो रही हैं पूजा स्पेशल ट्रेनें, बोगी में ठसमठस भीड़

आस्था के महापर्व छठ पूजा समाप्त होने के बाद गुरूवार से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली, मंुबई, पंजाब, बेंगलुरु सहित देश के विभिन्न महानगरों में बिहार से जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ लखीसराय और...

नाकाफी साबित हो रही हैं पूजा स्पेशल ट्रेनें, बोगी में ठसमठस भीड़
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 15 Nov 2018 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आस्था के महापर्व छठ पूजा समाप्त होने के बाद गुरूवार से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली, मंुबई, पंजाब, बेंगलुरु सहित देश के विभिन्न महानगरों में बिहार से जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ लखीसराय और किऊल स्टेशन पर गुरुवार को देखी गई। छठ पूजा होने के तुरंत बाद ट्रेनों में भीड़ को अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में लोग जनरल बोगी एवं स्लीपर बोगी के शौचालय में किऊल और लखीसराय से ही आनंद विहार जाने के लिए भर गए। जिन्होनें वापसी का टिकट दो माह पहले करा लिया था उन्हें भी अपने सीट पर केवल बैठने भर का जगह मिल रहा है वो काफी मशक्कत के बाद। जनरल बोगियों में एक सीट पर चार से पांच की जगह सात से आठ या इससे भी ज्यादा लोग सीट के नीचे गमछा या चादर बिछा कर बैठ कर सफर करने को मजबूर दिखे। किऊल एवं लखीसराय स्टेशन पर गुरुवार को कई लोग टिकट को टीटीआई से कंफर्म करने को लेकर गिरगिरा रहे थे। मगर टीटीआई उन्हें टिकट रद्द कराने या किसी तरह बोगी के अंदर जाने का सलाह दे रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें