Public Court Resolves Four Land Disputes in Ramgarh जनता दरबार में चार मामले हुए निष्पादित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPublic Court Resolves Four Land Disputes in Ramgarh

जनता दरबार में चार मामले हुए निष्पादित

जनता दरबार में चार मामले हुए निष्पादित जनता दरबार में चार मामले हुए निष्पादित जनता दरबार में चार मामले हुए निष्पादित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on
जनता दरबार में चार मामले हुए निष्पादित

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना परिसर में अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं एसआई ओम प्रकाश राव की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में चार मामले पहुंचे जिसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया। इस संबंध में सीओ निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बरहरा गांव निवासी चनकु पाल बनाम गोरेलाल साहू में रास्ते की भूमि कब्जा करने के मामला का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया गया। वहीं शिवनगर गांव निवासी पूनम देवी बनाम शंकर तांती में विवाद सरकारी नाले में पानी बहाने हेतु चल रहा था जिसे सामूहिक उपयोग करने का निर्देश दिया गया, बुद्धन तांती बनाम मोहन महतो बिल्लो का जमीन खरीदगी का विवाद चल रहा था जिसे आदेश दिया गया जिस प्रकार जमीन खरीद किए हैं उसी प्रकार जोत आबाद करें एवं अकौनी गांव निवासी योगेश्वर ठाकुर बनाम मुन्ना सिंह का दान में दिया भूमिका का विवाद था। जहां योगेश्वर ठाकुर द्वारा आवेदन दिया गया था आवेदक को सलाह दिया गया साक्ष्य के साथ आवेदन करें। इस प्रकार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए जमीनी विवाद से जुड़े चार मामले में से चार मामले का निष्पादन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।