ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायबिछवे मुसहरी : एक घड़ा पानी को करनी पड़ती जद्दोजहद

बिछवे मुसहरी : एक घड़ा पानी को करनी पड़ती जद्दोजहद

जल संकट किस तरह भयावह होता जा रहा है और प्यास बुझाने के लिए लोगों को किस तरह जद्दोजहद करनी पड़ रही है, इसका नजारा महेशलेटा पंचायत अन्तर्गत महादलित टोला बिछवे मुसहरी व आसपास के गांवों में देखा जा सकती...

बिछवे मुसहरी : एक घड़ा पानी को करनी पड़ती जद्दोजहद
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 23 May 2019 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जल संकट किस तरह भयावह होता जा रहा है और प्यास बुझाने के लिए लोगों को किस तरह जद्दोजहद करनी पड़ रही है, इसका नजारा महेशलेटा पंचायत अन्तर्गत महादलित टोला बिछवे मुसहरी व आसपास के गांवों में देखा जा सकती है। गांव की महिलाओं को पानी के लिए हर दिन चुआं खोदना पड़ता है, तब जाकर पीने लायक पानी मिल पाता है। नीति आयोग के द्वारा बिछवे मुसहरी में टंकी लगायी गयी लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से बोरिंग फेल हो गया है, जिस वजह से पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें