Protests Erupt in Lakhisarai CPI M Burns Effigy of Home Minister Amit Shah अंबेडकर पर बयान के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsProtests Erupt in Lakhisarai CPI M Burns Effigy of Home Minister Amit Shah

अंबेडकर पर बयान के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका

अंबेडकर पर बयान के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर पर बयान के विरोध में गृह मंत्री का पुतला फूंका

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर नया बाजार अंबेडकर बस पड़ाव के निकट मुख्य सड़क पर सोमवार को वार्ड पार्षद सुनील कुमार के अध्यक्षता में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड पार्षद ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन कर हमलोगों डा. अंबेडकर के प्रति सम्मान एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया। वरिष्ठ नेता मोती शाह ने कहा कि डॉ अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी को पार्टी समर्थक कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें सहयोग देने के लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। पार्टी के द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने का हमलोगों का दायित्व बनता है। ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। माकपा के जिला इकाई द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला मंत्री शिव शंकर राम, जिला कमेटी सदस्य पूर्व छात्र नेता वार्ड पार्षद सुनील कुमार, रंजीत कुमार अजीत, अधिवक्ता मनोज मेहता, रामदयाल साव, कपिलदेव पासवान, रामपाल मांझी, जोगिंदर यादव एवं पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

फोटो 06 गृह मंत्री के खिलाफ मार्च निकालते माकपा नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।