ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायउत्पाद व चानन पुलिस ने शराब भट्टी को किया ध्वस्त, कोराबारी को लगा झटका

उत्पाद व चानन पुलिस ने शराब भट्टी को किया ध्वस्त, कोराबारी को लगा झटका

चानन। निज संवाददाता उत्पाद पुलिस व चानन पुलिस ने अवैध महुआ शराब निर्माण के...

उत्पाद व चानन पुलिस ने शराब भट्टी को किया ध्वस्त, कोराबारी को लगा झटका
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 31 Jul 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

चानन। निज संवाददाता

उत्पाद पुलिस व चानन पुलिस ने अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ संघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में जानकीडीह बेलदरिया झरना डेम के निकट चल रहे शराब भट्टी को नष्ट किया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही सभी कारोबारी फरार हो गए। भट्टी तोड़ते वक्त एक हजार लीटर फूला हुआ जांबा महुआ को भी नष्ट किया गया। चानन थानाध्यक्ष के इंचार्ज राज कुमार राम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शराब माफिया पर नकेल कसंने को लेकर उत्पाद पुलिस द्वारा गुरूवार दोपहर बाद जानकीडीह बेलदरिया झरना डेम सहित आधा दर्जन चिन्हित जगहों पर अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस अभियान में कई शराब भट्टी के साथ ही उपकरण एवं बड़ी मात्रा में जांवा महुआ को नष्ट किया गया। इस तरह के किए गए पुलिसिया कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विदित हो कि राज्य में शराब बंदी के बाद भी चानन के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है। नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिसिया कार्रवाई पहाड़ी इलाके में मन माफिक संभव नहीं हो पाता है।

इन जगहों पर बनती शराब: प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र कछुआ, गोपालपुर, वासकुंड, जगुआजोर, गोवरदाहा, मननपुर बस्ती ,कुराव, धनवह, भंडार आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर शराब तैयार कर बेचा जाता है। भलूई हॉल्ट पर तो हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग महुआ शराब पीने आते है। नक्सल क्षेत्र होने का सीधा फायदा यहां शराब बिक्रेता को मिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें