Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Inspection for Enhanced Law and Order in Lakhisarai District
गश्ती के दौरान लोगों पर रखें पैनी नजर, संदिग्ध दिखे तो जांच करें

गश्ती के दौरान लोगों पर रखें पैनी नजर, संदिग्ध दिखे तो जांच करें

संक्षेप: लखीसराय में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की दिवा-गश्ती, डायल-112 और ओडी ड्यूटी का निरीक्षण किया गया। पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने,...

Sat, 13 Sep 2025 03:36 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीसराय
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं पुलिस व्यवस्था की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दिवा-गश्ती, डायल-112 एवं ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्ती कर रहे पुलिस बल की कार्यशैली एवं उनकी सतर्कता की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में संबंधित अवर निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी ड्यूटी में सक्रियता की जानकारी ली। साथ ही उन्हें विधि-व्यवस्था संधारण के लिए हर समय चौकस रहने तथा आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस दौरान पुलिस बल को गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, वाहन जांच में सतर्कता बरतने तथा रात्रि में संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। थाना स्तर पर ओडी ड्यूटी कर रहे कर्मियों की भी जांच की गई, जिसमें उनकी उपस्थिति, ड्रेस कोड, शालीन व्यवहार तथा कार्य निष्पादन की स्थिति का आकलन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गश्ती के दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान की पहल करने पर भी बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गश्ती एवं निरीक्षण के माध्यम से पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी आपराधिक घटना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों और जवानों को निर्देशित किया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे और अपराधियों में भय का वातावरण कायम हो।