कामतानगर गांव से दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार
कामतानगर गांव से दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने कामतानगर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शराब बनाने का उद्भेदन करते हुए सामान विनिष्ठ कर बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर कामतानगर गांव में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी सखिचन्द चौधरी (40 वर्ष) और नितीश कुमार (44 वर्ष) को पकड़ा गया। उनके पास से 5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों से शराब बनाने का उपकरण और 100 लीटर जावा महुआ भी जप्त किया, जिसे नष्ट कर दिया गया। दोनो के द्वारा देशी शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था। नए साल की जश्न की तैयारी के लिए भाड़ी मात्रा में जावा महुआ शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई किया। रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ छापेमारी कर शराब बनाने का उद्भेदन किया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच में दोनों आरोपियों के शरीर में शराब की पुष्टि हुई। सखिचन्द चौधरी और नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार में शराब निषेध कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।