ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय के चानन में बालू लदा टेलर लाने में पुलिस व धंधेबाजों में झड़प

लखीसराय के चानन में बालू लदा टेलर लाने में पुलिस व धंधेबाजों में झड़प

अवैध बालू माफिया के खिलाफ लगातार की जा रही पुलिसिया कार्रवाई से बौखलाए धंधेबाजों के साथ शुक्रवार की रात पुलिस की झड़प हो...

लखीसराय के चानन में बालू लदा टेलर लाने में पुलिस व धंधेबाजों में झड़प
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 14 Jul 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध बालू माफिया के खिलाफ लगातार की जा रही पुलिसिया कार्रवाई से बौखलाए धंधेबाजों के साथ शुक्रवार की रात पुलिस की झड़प हो गई। चानन थाना के नथुडीह गांव में हुई इस झड़प में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, चानन पुलिस शुक्रवार की देर शाम गश्ती के दौरान नथुडीह गांव के पास से अवैध बालू लदा एक टेलर जब्त कर थाना ला रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस से जबरन टेलर छुड़ाने का प्रयास किया गया। इस क्रम में पुलिस के साथ कुछ लोगों द्वारा हाथापाई भी हुई। लेकिन पुलिस के हरकत में आते ही सभी फरार हो गये।इधर, चानन थाना प्रभारी ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं पुलिस के साथ बदसुलकी करने के आरोप में नथुडीह निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र गोरेलाल उर्फ प्रवीण यादव, ब्रहमदेव यादव के पुत्र प्यारे लाल यादव, हरिचरण यादव के पुत्र संजय यादव, सिंघो यादव के पुत्र मोहन यादव एवं किशोरी यादव के पुत्र रंजय यादव व महंगु यादव सहित 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें