ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय के सूर्यगढ़ा में मनाया गया पेंशनर डे

लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मनाया गया पेंशनर डे

लखीसराय के सूर्यगढ़ा में बिहार पेंशनर समाज इकाई के द्वारा गत सोमवार की रात में पेंशनर दिवस मनाया गया। सम्मानित अध्यक्ष व पूर्व एचएम रामलषण चौधरी और सम्मानित अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा तथा सचिव सिघेंश्वर...

लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मनाया गया पेंशनर डे
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 19 Dec 2018 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय के सूर्यगढ़ा में बिहार पेंशनर समाज इकाई के द्वारा गत सोमवार की रात में पेंशनर दिवस मनाया गया। सम्मानित अध्यक्ष व पूर्व एचएम रामलषण चौधरी और सम्मानित अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा तथा सचिव सिघेंश्वर मिश्रा की देख-रेख में इसका आयोजन किया गया। सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि महान विभूति डीएस नकारा साहब ने दस वर्षों तक पेंशन दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। अपनी कानूनी लड़ाई से उन्होंने जीत हासिल की तथा पेंशन का अधिकार मिला। कोषाध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने बकारा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने की सलाह दी।पेंशनरों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प माला चढ़ाई व नमन किया। सदस्य तथा मुस्तफापुर ग्राम के मिडिल स्कूल के पूर्व एचएम सहदेव सिंह के आकस्मिक निणन पर शोक प्रकट किया गया व आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वक्ताओं ने स्व़ सहदेव सिंह के सूर्यगढ़ा के शिक्षा जगत में योगदान की चर्चा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें