ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआज से चलेगी पटना से बिलासपुर सप्ताहिक ट्रेन

आज से चलेगी पटना से बिलासपुर सप्ताहिक ट्रेन

आठ महीने के बाद पटना से बिलासपुर की बीच शानिवार को रेलवे सेवा बहाल होने जा रही है। रेलवे ने 28 नबंवर तक 02893 पटना से बिलासपुर की बीच परिचालन शुरू किया है। यह ट्रेन पूर्व में चल रही 2282 एवं 2284 के...

आज से चलेगी पटना से बिलासपुर सप्ताहिक ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 24 Oct 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

आठ महीने के बाद पटना से बिलासपुर की बीच शानिवार को रेलवे सेवा बहाल होने जा रही है। रेलवे ने 28 नबंवर तक 02893 पटना से बिलासपुर की बीच परिचालन शुरू किया है। यह ट्रेन पूर्व में चल रही 2282 एवं 2284 के समय एवं ठहराव के साथ चलेगी। बिलासपुर से यह ट्रेन हर शुक्रवार पटना के चलेगी। वहीं पटान से यह ट्रेन हर शनिवार को बिलासपुर के चलेगी। रेलवे द्वारा जारी समय के मुताबिक यह ट्रेन हर शनिवार को पटना से देर रात 11.55 मिनट पर बिलासपुर के खुलेगी और किऊल रविवार को तड़के सुबह 1.52 मिनट पर पंहुचेगी। इसके बाद यह ट्रेन भाया टाटानगर बिलासपुर रविवार को शाम 5.55 में पंहुचेगी। परिचानल बहाल होने के बाद दूसरी ट्रेन होगी जो झाड़खंड के आलावे उड़ीसा और छत्तीगढ़ जा सकेगें। हलांकि अभी पटना झ्रटाटासुपर और टाटाछपरा और साउथ बिहार के परिचालन के लेकर असमंस्ज की स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें