ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायसूर्यगढ़ा बाजार के अतिक्रमण से यात्री परेशान

सूर्यगढ़ा बाजार के अतिक्रमण से यात्री परेशान

अनलॉक में फिर प्रखंड मुख्यालय के सूर्यगढ़ा बाजार के एनएच-80 पर अतिक्रमण होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब यात्री गाड़ियां भी चल रही हैं। लॉकडाउन में आवश्यक सामग्री और अन्य मालवाहक गाड़ियों के...

सूर्यगढ़ा बाजार के अतिक्रमण से यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 12 Jul 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक में फिर प्रखंड मुख्यालय के सूर्यगढ़ा बाजार के एनएच-80 पर अतिक्रमण होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब यात्री गाड़ियां भी चल रही हैं। लॉकडाउन में आवश्यक सामग्री और अन्य मालवाहक गाड़ियों के चलने से अतिक्रमण नहीं था। मगर अनलॉक में यात्री गाड़ियों के बढ़ने से कठिनाई हो रही है। अतिक्रमण के होने से मुंगेर और लखीसराय तथा पटना, बेगूसराय आदि स्थानों से आने वाली गाड़ियों का संचालन प्रभावित होता है। इधर फिर एनएच-80 पर दिन भर में कई बार पांच मिनट के लिए कई बार जाम होता रहता है। ऐसे में बाहरी गाड़ियों के संचालन में परेशानी हो रही है। यात्रियों के अनुसार इन दिनों ऑटो और अन्य यात्री वाहन वाले एनएच-80 के दोनों किनारे गाड़ियां पूरे बाजार में लगाते हैं। इसके साथ बाइक सवार फुटपाथों पर बाइक लगाते हैं। कई मकान एवं दुकान वाले भाड़ा ले कर साग-सब्जी व अन्य सामानों के बेचबाने का कार्य करते हैं। इस कारण से भी जाम अतिक्रमण हो जाता है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पिछले सप्ताह एक छोटा अभियान चलाया गया था। दुकानदारों के द्वारा सड़क व फुटपाथों के रखे सामानों आदि को हटाने का निर्देश दिया गया था। कई दुकानदारों को हिदायत दी गई। सीओ सुमित कुमार आनंद के अनुसार अतिक्रमण हटाने का निर्देश नहीं आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें