ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसराययात्री कृपया ध्यान दें, जमालपुर के लिए कोइ्र ट्रेन नहीं है

यात्री कृपया ध्यान दें, जमालपुर के लिए कोइ्र ट्रेन नहीं है

किऊल जंक्शन पर सुबह 11 बजे। पूछताछ केंद्र से लगातार उद्घोषणा हो रही थी- भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर के लिए अभी कोई ट्रेन नहीं है।जमालपुर में रिले रूट इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 10 दिनों तक बंद किए गए...

यात्री कृपया ध्यान दें, जमालपुर के लिए कोइ्र ट्रेन नहीं है
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 20 Sep 2018 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल जंक्शन पर सुबह 11 बजे। पूछताछ केंद्र से लगातार उद्घोषणा हो रही थी- भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर के लिए अभी कोई ट्रेन नहीं है।जमालपुर में रिले रूट इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 10 दिनों तक बंद किए गए किऊल-जमालपुर-भागलपुर रूट के कारण लखीसराय और किऊल स्टेशन पर गुरुवार को सुबह से शाम तक यात्री परेशान रहे। यात्रियों का कहना था कि उद्घोषक को यह बताना चाहिए कि अगले 10 दिन तक कोई ट्रेन नहीं जाएगी। हालांकि पूछताछ केंद्र जाकर पूछने के बाद कर्मी जानकारी दे रहे थे। इस दौरान दोपहर में स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। विक्रमशिला, गया-हावड़ा वाया जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में अन्य दिन काफी भीड़ रहती है, जबकि गुरुवार को यात्री नदारद रहे। बस और सवारी वाहनों से भागलपुर-मुंगेर गये लोगजिन यात्रियों को अखबारों के माध्यम से पूर्व से सूचना थी, उन्होंने वैकल्पिक रास्ता देखा। इस सूचना से अनभिज्ञ यात्री दोनों ही स्टेशन पर भटकते दिखे। वहीं, बड़ी संख्या में लोग बस और सवारी वाहनों से मुंगेर और भागलपुर की ओर निकले। परेशान यात्रियों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सुल्तानगंज के लिए चले कांवरियों का जत्था भी शामिल था। वे लोग समस्तीपुर होते हुए आ रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें