ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजिले के 15 हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कला उत्सव में लिया भाग

जिले के 15 हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कला उत्सव में लिया भाग

सासु पनिया कैसे भर लाउं, रसीले मेरे दो नैना-कटीले मेरे दो नैना...कैसे खेलव जेबरू सावनमां में गगरिया,साल नहीं आई बदरा ननदिया...आदि गीतो की प्रस्तृति महिला विद्या मंदिर में छात्राओं के द्वारा कला-उत्सव...

जिले के 15 हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कला उत्सव में लिया भाग
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 05 Oct 2018 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सासु पनिया कैसे भर लाउं, रसीले मेरे दो नैना-कटीले मेरे दो नैना...कैसे खेलव जेबरू सावनमां में गगरिया,साल नहीं आई बदरा ननदिया...आदि गीतो की प्रस्तृति महिला विद्या मंदिर में छात्राओं के द्वारा कला-उत्सव के दौरान दी गई। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित कला उत्सव के तहत गुरूवार को पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रमेश पासवान, महिला विद्या मंदिर प्लस-टू विद्यालय के प्रधान बिन्दु कुमारी एवं संगीत शिक्षक अरबिंद कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 15 उच्च एवं प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस उत्सव में इन छात्र-छात्राओं को नृत्य, नाटक, दृश्य कला एवं पेंटिग के माध्यम से अपने कला का प्रर्दशन करने का मौका मिला। विभिन्न स्कूलों से आए छात्राओं की टोली ने मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रम कर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृति, नाटक दृश्य कार्यक्रम में छात्राओं की प्रस्तृति बहुत ही शोभनीय रही। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में समाजिक जागरूकता एवं अपनी सभ्यता संस्कृति के प्रति गौवरांवित महसुस कराने, अपने अतीत के प्रति लोगों के मनों मेंे आस्था का भाव उत्पंन कराने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक, संगीत, नृत्य, लोक गीत एवं पेंटिग के माध्यम से बाल-विवाह, स्वच्छता एवं शराब से होने वाले नुकसान को लोगों के बीच प्रस्तृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ रमेश पासवान ने कहा कि छात्राओं की प्रस्तृति राष्ट्रीय स्तर के उत्सव में कार्यक्रम प्रतिभाग के लायक है। छात्राओं को अपनी प्रस्तृति में और निखार लाने की आवश्यकता है। इससे वह राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले का हिस्सा बनकर जिले का नाम रौशन करेंगी। पेंटिग के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा बाल-विवाह, स्वच्छता एवं जल संचय के बारे में संदेश दिया गया। मौके पर घुसैठ उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक आलोक कुमार, कैंदी के उच्च विद्यालय के रणवीर कुमार, उपेन्द्र कुमार, केआरके उच्च विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे। पेंटिग में उच्च विद्यालय घुसैठ के आयुष्मान वर्मा को प्रथम, केआरके उच्च विद्यालय के पवन कुमार को द्वितीय एवं पब्लिक उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा के अभिषेक को ततृीय स्थान प्राप्त हुआ। नाटय कला में उच्च विद्यालय परसामां को प्रथम, उ.वि मानो रामपुर को द्वितीय एवं उ.वि डकरा को ततृीय स्थान प्राप्त हुआ। लोक गीत में उ.वि माणिक पुर को प्रथम, उ.वि हलसी को द्वितीय एवं उ.वि मानो रामपुर को ततृीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं लोक नृत्य में परियोजना उ.वि सूर्यगढ़ा को प्रथम, उ.वि परसामां को द्वितीय एवं उ.वि मानो रामपुर को ततृीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक रूप में अरबिंद कुमार भारती, अजीत कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें